कोरोना वायरस: हरियाणा में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्स व अन्य कर्मियों को भी एक्सग्रेसिया का लाभ

 


कोरोना वायरस: हरियाणा में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्स व अन्य कर्मियों को भी एक्सग्रेसिया का लाभ


हरियाणा में कोरोना से जंग लड़ रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, अन्य स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी एक्सग्रेसिया का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार शाम जनता को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। महामारी से निपटने में सहयोग दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए भी आर्थिक सहायता का एलान किया गया है। किसान अब फसली ऋण 30 जून तक लौटा सकेंगे।


 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी स्टाफ की तर्ज पर ही अगर कोरोना से जंग में निजी अस्पताल के डॉक्टर मृत्यु को प्राप्त होते हैं तो उनके आश्रितों को भी 50 लाख रुपये मिलेंगे। नर्स के आश्रितों को 30 लाख, अन्य स्टाफ के परिजन को 20 लाख व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह प्रावधान सरकार ने इसलिए किया है ताकि निजी अस्पतालों का स्टाफ महामारी से लड़ाई में खुद को असुरक्षित महसूस न करे और जी जान लगाकर अपनी ड्यूटी करे। 

बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी कोरोना से पार पाने के लिए दिन रात कार्यरत हैं, अगर इस दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवारों को 30-30 लाख रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि किसानों को और राहत दी जा रही है। अब वे 15 अप्रैल तक चुकाने वाला फसली ऋण 30 जून तक वापस दे सकेंगे।