कोरोना वायरसः पटरियों पर उतरा देश का पहला हॉस्पिटल ऑन व्हील, जगाधरी से नई दिल्ली रवाना
कोरोना वायरसः पटरियों पर उतरा देश का पहला हॉस्पिटल ऑन व्हील, जगाधरी से नई दिल्ली रवाना 24 घंटे से भी कम समय में तैयार की गई देश की पहली कोविड -19 आइसोलेशन ट्रेन रेलवे ट्रैक पर उतार दिया गया है। जगाधरी वर्कशॉप के यार्ड से उसे नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने इसे कोविड-19 एकांत यान नाम दिय…